नई दिल्ली। एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.10 फीसदी की कटौती की है। इसी के साथ बैंक का एक साल का एमसीएलआर अब 8.25 फीसदी की बजाय 8.15 फीसदी होगा। बैंक की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 12 फरवरी से लागू होंगी। ब्याज दरों में की गई कटौती से नए ग्राहकों के लिए होम और ऑटो लोन के साथ अन्य दूसरे लोन भी सस्ते हो जाएंगे। वहीं, बैंक ने एक महीने के एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के कुछ दिन बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में कटौती की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लगातार दूसरी बार रेपो दर को 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने पिछले साल रेपो रेट में लगातार 5 बार कमी करते हुए कुल 1.35 फीसदी की कटौती की थी, लेकिन बैंकों ने ग्राहकों को उतना लाभ नहीं दिया। इससे पहले पिछले सप्ताह एसबीआई ने भी एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की थी। एसबीआई की नई दरें लागू हो चुकी है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें