जनवरी 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री में 6.2 प्रतिशत की गिरावट - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जनवरी 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री में 6.2 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली । सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में जनवरी माह में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2,62,714 रही जो गत वर्ष के 2,80,091 यात्री वाहनों के मुकाबले 6.2 प्रतिशत कम हैं। सियाम ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसकी प्रमुख वजह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में नरमी रहना और वाहन मांग का कमजोर रहना है।
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में घरेलू बाजार में कुल 2,62,714 यात्री वाहनों की बिक्री हुई। जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,80,091 था । इस अवधि में कारों की बिक्री 8.1 प्रतिशत घटकर 1,64,793 रही जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 1,79,324 कारें बिकी हुई थीं।
सियाम ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री जनवरी 2020  में 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 वाहन रही जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान कुल 20,19,253 वाहन बिके थे।
सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के नीचे रहने और वाहन रखने की बढ़ती लागत की वजह से वाहनों की बिक्री पर दबाव बना हुआ है। इसके अलावा अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू होना भी यात्रि वाहन की बिक्री में कमी का मुख्य कारण है। वढेरा ने कहा कि बुनियादी ढांचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार की हाल की घोषणाओं से हमें उम्मीद है कि यह वाहनों की बिक्री को बढ़ाएगी और वृद्धि को समर्थन करेगी।
जनवरी माह में दोपहिया वाहन की बिक्री 16.06 प्रतिशत घटकर 13,41,005 इकाई रही। जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 15,97,528 इकाई था।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें