पुलवामा से जैश कमांडर का भाई शोएब मंजूर गिरफ्तार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पुलवामा से जैश कमांडर का भाई शोएब मंजूर गिरफ्तार

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में जैश कमांडर जाहिद शेख के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। 

शुक्रवार को नगरोटा से श्रीनगर ट्रक में जा रहे तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। समीर डार जिन आतंकियों को ट्रक में लेकर जा रहा था, उनको सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। पुलिस को ट्रक से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे। आतंकी समीर डार के ट्रक में छिपकर ही घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे जिसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। नगरोटा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ट्रक चालक समीर डार पुलवामा में आत्मघाती हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई है। समीर डार आतंकियों को घाटी पहुंचाने का काम करता था और अब तक 30 के करीब आतंकियों को घाटी पहुंचा चुका था। पूछताछ में समीर डार ने जैश कमांडर जाहिद शेख का नाम लिया था। 

जाहिद शेख की गिरफ्तारी के लिए पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में आज पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान जाहिद शेख नहीं मिला लेकिन उसके भाई शोएब मंजूर को गिरफ्तार कर लिया(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें