हैदराबाद (तेलंगाना),। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने हैदराबाद, विजयवाड़ा और नेल्लोर तीनों शहरों में तलाशी अभियान चलाकर 31.5 किलो सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत लगभग 13.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने रविवार को खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हैदराबाद, विजयवाड़ा और नेल्लोर के अलग-अलग प्रांतों की बसों और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 31.5 किलो सोना बरामद किया गया। इस संबंध में अधिकारियों ने तस्करी के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें