ओमप्रकाश तिवारी व राजेश राठी
लखीमपुर। केंद्रीय विद्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लखीमपुर जिला उपायुक्त डॉ जीवन बी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा गोगई,भारतीय सेना के सटा रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल कुमार तुषार तथागत अतिरिक्त उपायुक्त देवाशीष गोस्वामी लखीमपुर विमानपत्तन प्रबंधक शिवानंद बी बेनाल , तथा विद्यालय के विद्यार्थियों के सभी अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर जीवन बी तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई ।
दीप प्रज्वलन के उपरांत विद्यालय के प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक कुमार चौहान द्वारा विद्यालय में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का आसाम के पारंपरिक तरीके से फुल आम गमछा के द्वारा स्वागत किया गया ।स्वागत के पश्चात विद्यालय प्रचार विवेक कुमार चौहान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।अपने इस प्रस्तुति में उन्होंने कहा कि विद्यालय संगठन अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए आज अखिल भारतीय एवं वैश्विक स्तर पर जाना जाता है। क्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त गतिविधियों में केंद्रीय विद्यालय ने अपना परचम लहराया है । अपने विद्यालय के बारे में बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान ,भूगोल इन सभी विषयों के सभी उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला आए हैं ।इसके अलावा विद्यालय में इस्मार्ट वर्ग कक्ष भी उपलब्ध है ।
विद्यालय में कूल 39 शिक्षक तथा 929 विद्यार्थी तथा 26 वर्ग कक्षाएं हैं जो पूर्ण रूप से समृद्ध दो कंप्यूटर लैब और एक संसाधन कक्ष है। जिसमें 48 कंप्यूटर है विद्यालय की 11 कक्षाएं स्मार्ट क्लास वर्ग कक्ष है। जिसमें एक स्मार्ट क्लासेस आईपैड के द्वारा भी संचालित होती है जहां इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। अधिकांश कंप्यूटर लाइन नेटवर्क से जुड़े हैं तथा वर्तमान में सभी कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लासेस को लाइन नेटवर्क से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है ।उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय अवसर स्तर पर भी कृतिमान करने का वर्णन किया ।कई विद्यार्थी खेलकूद तथा अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अस्त्रों पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं इस विद्यालय के माध्यम से ।आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानव का व्यक्तित्व विनम्र और संसार के लिए उपयोगी बनता है सही शिक्षा से मानवीय गरिमा स्वाभिमान और विश्व में बंधुत्व की बढ़ोतरी होती है ।प्राचार्य के स्वागत उद्बोधन एवं वार्षिक रिपोर्ट के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नाटक, समूह नृत्य सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा आज के समय में मोबाइल के प्रयोग से होने वाले पार्श्व प्रभाव पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया वहीं माध्यमिक विभाग के बच्चे द्वारा अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति पर आधारित नाटकों ने भी सबका मन मोह लिया ।समूह नृत्य में भारत के राज्यों राजस्थान, गुजरात, हरियाणा के लोक नृत्य की झांकी दर्शनीय थी ।असम के लोक नृत्य बिहू ने लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की सभी 11 प्रस्तुतियां अपने आप में अद्भुत छटा बिखेर रही थी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर जीवन बी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनीषा गोगई, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक शर्मा ,लखीमपुर विमानपत्तन निदेशक शिवानंद बी बैनल द्वारा 2019 - 20 में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम के अगले पड़ाव में मुख्य अतिथि डॉक्टर जीवन भी ने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अति उत्तम प्रदर्शन किया है ।कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि की नाटक द्वारा बच्चों ने तकनीकी प्रयोग के जिस स्वरुप को नाटक के माध्यम से उभारा वह वास्तव में प्रशंसनीय है ।उन्होंने सभी कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यालय में हो रहे क्रियाकलाप गतिविधि तथा शैक्षणिक प्रगति की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रचार एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नैना शैकिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा संगीत विद्यालय की संगीत शिक्षिका रेनू बाला सहारिया के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों के दल ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रचार श्री विवेक कुमार चौहान के कुशल निर्देशन में संपन्न हुए ।समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक डॉ परमनन्द मिश्र एवं स्नातकोत्तर शिक्षिका श्रीमती नैना सैकिया ने अपनी भूमिका का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर परमानंद मिश्र एवं विद्यालय की छात्रा मानषी, दिशा हजारीका ,कृतिका ,अंकित ठाकुर एवं धृतीशिखा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका श्रीमती रूनूबाला सहारिया एवं श्रीमती जया पाटिर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री रविंद्र एंकुरे ,जयराम शर्मा ,राजाराम शर्मा ,राजेंद्र प्रसाद, गोरधन दास, अनिल, चंद्रदेव सोरेन, संजय याधव ,राम सजीवन वर्मा, अभिषेक शर्मा ,दीपक कुंडू ,राजकुमार चौधरी, नवीन सिंह, विशाल सालूंके , विकास पटेल ,टेक चंद्र, रामेश्वर मीना, अजीत दहिया,रोशन मीना, दीपक सैनी, हेमंत, पराग ज्योति, संजीव महंता ,तनुजा घोष ,अर्चना बरुआ ,फरीजा यासमीन ,त्रिवेणी गोगोई ,रश्मि रेखा का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें