बजट 2020 : फुटवियर सहित ये सामान हुआ महंगा, जानिए क्‍या हुआ सस्‍ता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बजट 2020 : फुटवियर सहित ये सामान हुआ महंगा, जानिए क्‍या हुआ सस्‍ता

नई दिल्‍ली वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट शनिवार को संसद में पेश कर दिया। बजट में किसानरेलवेआयकर स्लैबशिक्षा आदि को लेकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। वहीं,  वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि  नई कर व्यवस्था वैकल्पिक होगी। वित्‍त मंत्री ने बजट में अलग-अलग सेक्‍टर्स के लिए कई  ऐलान किए, जिससे आम लोगों की जरूरत की कुछ समान महंगी हो जाएगी।
दरअसल वित मंत्री ने आम बजट में फुटवियर पर सीमा शुल्‍क में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जो 25 फीसदी से बढ़कर अब 35 फीसदी हो जाएगी। इसकी वजह से फुटवियर जैसे शैंडल समेत अन्‍य प्रोडक्‍ट महंगे हो जाएंगे। वहीं,  फर्नीचर पर भी सीमा शुल्‍क को 20 फीसदी   से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा तंबाकू और अन्‍य तंबाकू उत्‍पादों पर बजट में सीमा शुल्‍क बढ़ाने के प्रस्‍ताव हैं, जिससे सिगरेट सहित अन्‍य तंबाकू से बने सामान महंगे हो जाएंगे। वहींदूसरी ओर न्यूजप्रिंटखेल के सामानमाइक्रोफोन सस्ते होंगे। आइए हम जानते हैं बजट में क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या हुआ मंहगा।     
यहां जानिए बजट में क्या हुआ महंगा और सस्ता :- दरअसल नीचे दिए गए आयातित सामान  के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
बजट में ये हुआ महंगा
-बटर घीबटर ऑइलखाद्य तेलपीनट बटर
-छाछमेसलिनमक्कासुगर बीट सीड्ससंरक्षित आलू
-च्यूइंग गमडाइट वाला सोया फाइबरआइसोलेटेड सोया प्रोटीन
-अखरोट
-फुटवेअरशेवर्सहेयर क्लिपर्सहेयर-रिमूविंग उपकरण
-टेबलवेयरकिचनवेयरवॉटर फिल्टरग्लासवेयर
-चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान
-माणिकपन्नानीलम और दूसरे कीमती रत्न
-तालाहाथ वाली छननी
-कंघीहेयरपिनकर्लिंग पिनकर्लिंग ग्रिपहेयर कर्लर
-टेबल फैनसीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन
-पोर्टेबल ब्लोअर
-वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर
-हेयर ड्रायरहैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन
-फूड ग्राइंडरओवनकूकरकूकिंग प्लेटबॉइलिंग रिंग्सग्रिलर और रोस्टर
- कॉफी और चाय बनाने की मशीनटोस्टर
-इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटरकीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर
-फर्निचरलैंप और लाइटिंग फिटिंग
- खिलौनेस्टेशनरी आइटमआर्टिफिशल फ्लॉवरबेल्सट्रोफी
-मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए), डिस्पले पैनल और टच असेंबलीफिंगरप्रिंट रीडर
-सिगरेटहुक्काचबाने वाले तंबाकूसुगंधित जर्दा।
बजट में ये हुआ सस्ता :- दरअसल कुछ आइटमों के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटाने का बजट में प्रस्ताव है। इस वजह से ये सामान सस्ते होंगे।
बजट में ये हुआ सस्‍ता  
-प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स
-न्यूजप्रिंट पेपर
-खेल के सामान
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक वीइकल
-रॉ सुगर
-स्किम्ड मिल्क
-सोया प्रोटीन
-कृषि-पशु आधारित उत्पाद
-प्यूरीफाइड टेरिफैलिक एसिड (पीटीए)
-अखबार का कागज
-कोट्ड पेपर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें