नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट शनिवार को संसद में पेश कर दिया। बजट में किसान, रेलवे, आयकर स्लैब, शिक्षा आदि को लेकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। वहीं, वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि नई कर व्यवस्था वैकल्पिक होगी। वित्त मंत्री ने बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई ऐलान किए, जिससे आम लोगों की जरूरत की कुछ समान महंगी हो जाएगी।
दरअसल वित मंत्री ने आम बजट में फुटवियर पर सीमा शुल्क में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जो 25 फीसदी से बढ़कर अब 35 फीसदी हो जाएगी। इसकी वजह से फुटवियर जैसे शैंडल समेत अन्य प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। वहीं, फर्नीचर पर भी सीमा शुल्क को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा तंबाकू और अन्य तंबाकू उत्पादों पर बजट में सीमा शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव हैं, जिससे सिगरेट सहित अन्य तंबाकू से बने सामान महंगे हो जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर न्यूजप्रिंट, खेल के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे। आइए हम जानते हैं बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ मंहगा।
यहां जानिए बजट में क्या हुआ महंगा और सस्ता :- दरअसल नीचे दिए गए आयातित सामान के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
बजट में ये हुआ महंगा
-बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनट बटर
-छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
-च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन
-अखरोट
-फुटवेअर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण
-टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर
-चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान
-माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न
-ताला, हाथ वाली छननी
-कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर
-टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन
-पोर्टेबल ब्लोअर
-वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर
-हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन
-फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर
- कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर
-इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर
-फर्निचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग
- खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रोफी
-मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए), डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
-सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा।
बजट में ये हुआ सस्ता :- दरअसल कुछ आइटमों के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटाने का बजट में प्रस्ताव है। इस वजह से ये सामान सस्ते होंगे।
-प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स
-न्यूजप्रिंट पेपर
-खेल के सामान
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक वीइकल
-रॉ सुगर
-स्किम्ड मिल्क
-सोया प्रोटीन
-कृषि-पशु आधारित उत्पाद
-प्यूरीफाइड टेरिफैलिक एसिड (पीटीए)
-अखबार का कागज
-कोट्ड पेपर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें