नगांव में तस्करी की जा रही 151गायों के साथ सात ट्रक जब्त - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव में तस्करी की जा रही 151गायों के साथ सात ट्रक जब्त


                                 डिंपल शर्मा

              तेरह को पूछताछ के लिए थाने लाया गया

नगांव। नगांव पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जिले के रूपहीहॉट से मेघालय ले जा रही 7 ट्रकों में कुल 151 गायों को बरामद करने के साथ पुलिस ने इस मामले में कुल 13 लोगों को हिराशत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक की नगांव शहर में पशुधन मामले में सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई है।पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस पशुधन को अवैध रूप से गायों की तस्करी करने वाले गिरोह गुपचुप तरीके से बांग्लादेश भेजने की तैयारी मैं लगे हुए थे। पुलिस ने जिन लोगों को इस तस्करी मामले में पकड़ा है वह फिलहाल इन ट्रकों के ड्राइवर और खलासी बताए गए हैं पुलिस इनकी पूछताछ के आधार पर इनके मुखियाओं तक पहुंचने का रास्ता खंगाल रही है।


जप्त किए गए ट्रक और गायों को फिलहाल पुलिस की निगरानी में रखा गया है और पुलिस ने इस संबंध में खुद एक मामला दर्ज करते हुए अपनी छानबीन शुरू कर दी है। ध्यान देने योग्य है कि हाल ही के 3 दिन पहले असम पुलिस ने असम के हाजो में दो ट्रक को जप्त करने के साथ 5 लोगों को गाय तस्करी मामले में गिरफ्तार करने के साथ ट्रकों से कई दर्जन गाय जप्त की थी। ध्यान देने योग्य है कि असम के नगांव जिले में गायों की तस्करी सबसे ज्यादा गुपचुप तरीके से बांग्लादेश के लिए की जाती है। अंदेशा  लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं इनके पीछे नेताओं का हाथ हो सकता है जिसके बलबूते पर बेरोकटोक अवैध कागज पत्रों के जरिए यह तस्करी जिले से की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें