मुंबई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्लीवासियों ने विकास के नाम पर मतदान करके लोकशाही को जिंदा रखा है। उद्धव ठाकरे ने कहा दिल्लीवालों ने 'मन की बात' को महत्व न देते हुए 'जन की बात' को महत्व दिया है। उद्धव ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पराजित करने के लिए तथाकथित राष्ट्रीय विचारों वाली पार्टी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी। स्थानीय विकास के मुद्दों से लोगों को ध्यान हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को तथाकथित राष्ट्रीय विचारों वाली पार्टी ने प्रमुखता दी थी। इन तथाकथित राष्ट्रीय विचारों वाली पार्टी के लोगों ने स्व विचारधारा के लोगों को देशभक्त और बाकी सभी के देशद्रोही होने का भी प्रचार किया था। इसके विपरीत दिल्ली की जनता ने 'मन की बात' को दरकिनार रखते हुए सिर्फ 'जन की बात' को महत्व दिया है। दिल्ली की जनता ने लाख भ्रम फैलाने वाले प्रचार पर ध्यान न देते हुए विकास को महत्व दिया है। इसलिए अरविंद केजरीवाल व उनकी टीम का अभिनंदन है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें