हमारी संस्कृति हमारी जड़ है इसके बिना कोई जीवित नहीं रह सकता: केडीया
गुवाहाटी। हम जितना मारवाड़ी संस्कृति के लिए कर रहे हैं उसमे अगर भाषा भी जुड़ जाए तो अति उत्तम हो जाएगा। हमें इसके लिए कुछ संकोच हो रहा होगा उसे दूर कर भाषा की वापसी करनी होगी। यह बातें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खेल प्राधिकरण असम के महानिदेशक ओंकार केडिया ने मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा गौशाला में आयोजित होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने आगे कहा कि हमने असम की संस्कृति को भी अपनाया है और अपनी संस्कृति को भी जीवित रखा है। हमारी संस्कृति हमारी जड़ है इसके बिना कोई जीवित नहीं रह सकता । इससे पहले मुख्य अतिथि ने अपनी धर्मपत्नी संगीता केडिया के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर उनके साथ गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ,सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया, प्रांतीय महामंत्री राजकुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि दीनदयाल सिवोटिया, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ,शाखा सलाहकार कैलाश लोहिया, प्रदीप भडेच, प्रमोद हरलालका (लाला), सम्मेलन की महिला शाखा की अध्यक्षा कंचन केजरीवाल , कामरूप शाखा के अध्यक्ष निरंजन सिकरीया, गुवाहाटी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्रदीप भुवालका, गुवाहाटी शाखा के मंत्री शंकर बिडला , निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार रिंगानिया , उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सह मंत्री मखन अग्रवाल , सूरज सिंघानिया के अलावा शाखा कार्यकारिणी के सभी सदस्य मंच पर उपस्थित थे। प्रदीप भुवालका ने स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया तथा शाखा अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ने शुभकामना वक्तव्य दिया। मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपने संबोधन में मारवाड़ी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने मे सब को सहयोग देने का आह्वान किया।सममेलन के प्रांतीय अध्यक्ष मधुसुदन सिकरीया ने सम्मेलन द्वारा मारवाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने व संरक्षण में शाखा के अवदानो को सराहा । इस कार्यक्रम के संयोजक रमेश चांडक ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की द्वितीय चरण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक मिश्रा एंड पार्टी ने राजस्थानी आधारित गीतों को प्रस्तुत किया।
अति सुन्दर
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनाएँ