नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से देश का समय बर्बाद करने की बजाय कोरोना वायरस जैसे गंभीर संकट पर ध्यान केन्द्रित करें।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय प्रधानमंत्री, जब भारत आपात स्थिति का सामना कर रहा हो तो सोशल मीडिया के माध्यम से देश का समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। इस समय देश का ध्यान कोरोना वायरस जैसी गंभीर चुनौती से निपटने की तरफ आकर्षित करें।”
इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर कोरोना वायरस से जुड़े खतरे के प्रति सरकार को आगाह करते हुए लिखा था कि हर राष्ट्र के जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब उसके नेतृत्वकर्ताओं की परीक्षा होती है। एक सच्चे नेतृत्वकर्ता को पूरी तरह से भारत और इसकी अर्थव्यवस्था पर वायरस द्वारा पड़ने वाले बड़े संकट को टालने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें