यस बैंक में एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई समेत 7 बैंक करेंगे निवेश - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

यस बैंक में एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई समेत 7 बैंक करेंगे निवेश

नई दिल्‍ली । संकट के दौर से गुजर रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के अन्‍य दूसरे बैंक और निवेशक भी सामने आए हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह यस बैंक में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यस बैंक को दोबारा पटरी पर लाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि उसकी यस बैंक में हिस्सेदारी अब 5 फीसदी से अधिक हो जाएगी। आईसीआईसीआई के अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी यस बैंक में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है।
एचडीएफसी बैंक ने यस बैंक में छह फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है, जिसके लिए वह एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इन दो बैंकों के अलावा निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, राधाकिशन दमानी, राकेश झुनझुनवाला और अजीम प्रेमजी ने भी 500-500 करोड़ रुपये का निवेश कर 3-3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेने की बात कही है।
उल्‍लेखनीय है कि एसबीआई ने पहले ही ऐलान किया था कि वह यस बैंक का 725 करोड़ शेयर 10 रुपये के भाव से खरीदेगा। इस तरह यस बैंक में 7250 करोड़ रुपये का निवेश स्‍टेट बैंक करेगा। एसबीआई ने पहले ही प्रशासक प्रशांत कुमार को यस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया है। स्‍टेट बैंक ने रिजर्व बैंक को सौंपे प्लान में कहा है कि यस बैंक में लिक्विडिटी को बनाए रखने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 30 हजार करोड़ रुपये जमा करेंगे। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें