अनोज कुमार प्रजापति
जोनाई। केन्द्र सरकार की ओर से मंगलवार को लाये गये कृषि बिल और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए कल असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की धेमाजी जिला ईकाई की और से जिला सदर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।
असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद की धेमाजी जिला ईकाई के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा ने कहा उक्त बिल को जन विरोधी बताते हुए कहा कि इस आवश्यक वस्तु (सं) विधेयक के अनुसार अति आवश्यक सामग्री की सुची से आलु-पियाज, चावल, दाल, सरसो तेल जैसे कई अन्य जरुरी सामान सुची से बाहर हो जायेंगे। जिससे इन वस्तुओं पर सरकार अथवा आपुर्ती विभाग और किसी भी सरकारी विभाग का नियंत्रण नही रहेगा। जिस कारण लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। इसलिये यह विधेयक पुरी तरह से जनविरोधी हैं। इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान अजायुछाप की धेमाजी जिला ईकाई के कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें