अनोज कुमार प्रजापति
दो लोगो सहित करीब दस लाख रुपये का ब्राउन सुगर पकड़ाया
जोनाई। असम-अरुणाचल पुलिस ने दो दिन के प्रयास के बाद भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ इसके व्यवसाय से जुड़े दो लोगो को पकड़ने में सफलता पाई हैं। धेमाजी जिला के जोनाई पुलिस थाना के प्रभारी भीमकांत पेगु तथा अरुणाचल प्रदेश के आलो पुलिस थाना के प्रभारी वाई. रिराम के नेतृत्व में पुलिस दल ने जोनाई महकमा अधीन बैकुंठपुर निवासी नवजीत कामान को बीते कल पकड़ा। जोनाई पुलिस ने नवजीत के फोन से बात कर मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे शिवसागर जिला के हलुवाटिंग निवासी निवासी भुपेन पेगु को पुलिस ने जाल बिछाकर करीब 38.20 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 515 पर जोनकारेंग नामक स्थान से रंगे हाथो पकड़ा। पकड़े गये ब्राउन सुगर की कीमत अरुणाचल प्रदेश में करीब दस लाख रुपये बताई गई है।
जोनाई पुलिस थाना के प्रभारी भीमकांत पेगु ने कहा कि धेमाजी जिला पुलिस अधीक्षक तथा अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिला पुलिस अधीक्षक के संयुक्त को इस रैकेट की जानकारी मिलने के बाद उन्हे इन लोगो को पकड़ने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद अभियान चला कर दोनो लोगो को पकडा गया।
अरुणाचल प्रदेश के आलो पुलिस थाना के प्रभारी वाई. रिराम ने कहा कि इस रैकेट के बारे में उन्हे पिछले करीब छह महीने से जानकारी मिल रही थी। जिस पर जोनाई पुलिस के साथ मिल कर अभइयान चलाया गया और कामयाबी हासिल कि गई। साथ ही उन्होने कहा कि पकड़े गये ब्राउन सुगर की कीमत करीब दस लाख रुपये हैं। वहीं दोनो ड्रग्स व्यवसायी से पुलिस पुछताछ कर रही हैं। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगो को भी दबोचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें