कामाख्या मंदिर भक्तों के लिए 24 सितंबर से खुलेगा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कामाख्या मंदिर भक्तों के लिए 24 सितंबर से खुलेगा


राइज प्लस न्यूज़ डेस्क

गुवाहाटी। कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने कामाख्या मंदिर परिचालना समिति और पुलिस प्रशासन विभाग के साथ संयुक्त सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार कामाख्या मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए आगामी 24 सितंबर से खोल दिया जाएगा अथवा सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक तैयारियां होने के बाद खोल दिया जाएगा। इन दोनों में से जो पहले क्रियान्वित हो जाएगा उसी दिन से कामाख्या मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि एक दिन में सर्वाधिक 500 भक्तों को मंदिर परिक्रमा स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को अलग से बैठने की व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से की जाएगी। इसी स्थान से छोटे-छोटे समूह के रूप में मंदिर के अंदर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को जाने दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को बैठने के स्थान एवं मंदिर परिसर में रोज सेनीटाइज की व्यवस्था मंदिर परिचालना समिति के द्वारा की जायेगी। दर्शनार्थियों के लिए भी हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीन की व्यवस्था भी की जाएगी। कामाख्या मंदिर परिचालना समिति दर्शनार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर उन्हें पास दिए जाएंगे परंतु 65 वर्ष के ऊपर वह 10 वर्ष के नीचे के दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। ऑनलाइन पास में दर्शन के समय का उल्लेख किया जाएगा  ताकि भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। दर्शनार्थियों को 15 मिनट के अंदर मंदिर में गर्भ गृह के भीतर दर्शन संपन्न करके वापस लौटना होगा। दर्शनार्थियों को पास के लिए आवेदन के समय 3 दिन पहले तक की कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी दाखिल करनी होगी ।

ऑनलाइन आवेदन के समय मंदिर परिचालना समिति न्यूनतम शुल्क  भी ले सकती है जो दर्शनार्थी के वहन क्षमता पर निर्भर होगी। कामाख्या नर्सरी  गेट पर तैनात पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों के पास की जांच करने में स्वतंत्र होगे। विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन व मंदिर समिति विशिष्ट व्यक्तियों को कुछ पास उपलब्ध करा सकती है। दुकानों से पूजा सामग्री खरीदते समय दर्शनार्थियों को हाथ सेनीटाइज करना होगा। मंदिर समिति कामाख्या गेट पर पुलिस व चिकित्सा कर्मियों के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी। दर्शनार्थी चाहे तो स्टाल पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों से भी अपनी जांच के बारे में सलाह ले सकते हैं। व्यक्तिगत वाहनों को मंदिर के पास पार्किंग स्थल तक जाने की अनुमति रहेगी मगर व्यवसायिक वाहनों को पुलिस विभाग नियंत्रित करते हुए सीमित संख्या में ही चलाने की अनुमति देगी। दर्शनार्थियों के दर्शन के पश्चात मंदिर क्षेत्र में किसी भी घर में रहने की अनुमति नहीं रहेगी। पास आवंटन प्रक्रिया में एक घंटे में सिर्फ सौ पास ही आवंटित होंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी दर्शनार्थियों को अनुरोध किया गया है कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए एवं मंदिर की पवित्रता अक्षुण रखते हुए सरकारी निर्देशों निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करें। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना, हाथ सेनीटाइज करना आदि कार्य मंदिर परिसर में पूर्ण रुप से पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें