अरुणा अग्रवाल
सैकडों को पकड़ा, बसूला गया जुर्माना
रंगिया। बाजार या सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर रंगिया ट्रैफिक विभाग ने शिकंजा कस दिया है। आज रंगिया थाना ट्रैफिक इंचार्ज अधिकारी बुधिराम मुख्तियार के नेतृत्व में बिना मास्क घूम रहे कई लोगों का बतौर जुर्माना बसूल किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को सरकारी आदेशों व नियमों की पालना करना चाहिये, जिनमें सरकारी नियमों को मानते हुये सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन कुछ लोग सरकारी नियमों को धत्ता बताकर बिना मास्क बाहर घूम रहे है। यह लोग ऐसा करके अपनी व अन्य लोगों की जान खतरे में डाल रहे है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाबजूद भी कुछ लोग नियमों की पालना नही कर रहे है तथा इसी के चलते पुलिस को सख्त होना पड़ा है। मालूम हो कि पुलिस द्वारा आज बिना मास्क घूम रहे कई लोगों को पकड़ा तथा हजारों रुपये बतौर जुर्माने के रूप में बसूला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें