पूजा माहेश्वरी
नगांव। लियो क्लब आफ नगांव सिटी ने लायंस क्लब आफ नगांव सिटी के सहयोग से रविवार को साइकिल ओन नामक एक साइकिल सवारी का आयोजन किया। शारीरिक व्यायाम के आधार पर लियो क्लब ने उक्त साइकिल सवारी का आयोजन अपने सदस्यों के बीच किया गया। इस साइकिल सवारी प्रोजेक्ट के समन्वयक थे लियो क्लब आफ नगांव सिटी के नये सदस्य लियो निकुंज दादलीका। लियो क्लब आफ नगांव सिटी के जन सम्पर्क अधिकारी लीयो किशन गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ऐसी ही एक साइकिल सवारी का शहर में वृहत्तर पैमाने पर आयोजित करने की दिशा में क्लब विचार कर रही है। रविवार की साइकिल सवारी प्रोजेक्ट में दोनों क्लबों के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। लियो क्लब आफ नगांव सिटी के सचिव निशांत अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें