अरुणा अग्रवाल
तामुलपुर। बाक्सा जिला के अंतर्गत तामुलपुर के महकमाधिपति तथा अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ बेदांग तालुकदार ने बीटीसी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता को लेकर तामुलपुर महकमा के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। महकमाधिपति कार्यालय के सभागार मे आयोजित इस बैठक में महकमाधिपति डॉ बेदांग तालुकदार ने उपस्थित लोगों को आचार संहिता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को एमसीसी में उल्लिखित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी बताया कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार सम्बन्धी व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी इसके लिये सभी को व्यय रजिस्टर बनाए रखने को भी निर्देशित किया गया। इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित महकमा के बहुत से प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान COVID 19 दिशानिर्देशों का पालन करने की भी जानकारी दी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें