गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी, उमंग ने काहिलीपारा स्थित डेस्टिनेशन होम को एक महीने का राशन और रोजमर्रा की अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की।इस होम में लगभग 150 विशेष देखभाल वाले बच्चे रह रहे हैं। जिन्हें सड़कों से बचाकर इस होम मे रखा जा रहा है। उनका कोई घर या परिवार नहीं है अतः इन्हे यहां घर जैसा महौल दिया जाता है। यह कार्यक्रम 2 सितम्बर से से आज तक जारी है। इसके अलावा विभिन्न वृद्धाश्रम, अनाथालय, अस्पताल आदि मे भी किराने के सामान और अन्य सामानों का वितरण किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें