नई दिल्ली। केंद्र के लाए कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार अपना विरोध जता रही हैं। हालांकि विरोध के बीच भी दोनों विधेयक संसद से पास हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन कृषि विधेयकों को किसानों के मौत का फरमान बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है।
संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में भी दोनों कृषि विधेयकों को पारित होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है।’ यहीं नहीं उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस तरह आज कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ मौत का फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
इससे पहले भी राहुल ने कृषि विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने पूछा है कि आखिर एमएसपी की गारंटी कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार? उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के कृषि-विरोधी 'काले कानून' से किसानों को एपीएमसी/किसान मार्केट खत्म होने पर एमएसपी कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा था कि मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘गुलाम' बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें