नगांव में महिला की रहस्यमय मौत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव में महिला की रहस्यमय मौत


पूजा माहेश्वरी

हत्या के संदेह पर पिता ने दर्ज की प्राथमिकी 

नगांव। शहर के लाउखुवा रोड चांदमारी की एक विवाहित महिला की रहस्यमय मौत से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। इस संदर्भ में महिला के पिता विश्वनाथ कर्माकर जो गुवाहाटी निवासी है ने नगांव सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी के अनुसार उनकी बेटी अमृता की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व नगांव लाउखुवा रोड चांदमारी निवासी विप्लव सूत्रधर के साथ हुई थी। जिससे उनकी एक चार वर्षिय संतान भी है। शादी के कुछ दिन बाद उनका जंवाई उनके साथ गुवाहाटी में रह कर अपना जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिनों पहले उसका जंवाई नौकरी के सिलसिले में इलाहाबाद चला गया। इसके बाद नगांव शहर के लचित नगर निवासी लिटन साह नामक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। बाद में लिटन साह ने 13 सितंबर को अमृता को गुवाहाटी से नगांव ले आया। उसी दिन शाम को लिटन ने फोन करके उसे बताया कि अमृता होटल में खाना खाने के बाद अचानक अस्वस्थ हो गई है और उसे नगांव भोगेश्वरी फूकननी नागरिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। रात में चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी अमृता की मौत हो गई है। मृतक महिला के पिता ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी की मौत के पिछे बहुत बड़ी साजीश है ।यह एक स्वाभाविक मौत नहीं बल्कि रहस्यमय तरीके से की गई हत्या है। उनका कहना है कि लिटन साह ने उनकी बेटी को खाने में ज्यादा मात्रा में नशीली दवा मिलाकर खिलाने से ही उसकी बेटी की मौत हुई है ।15 सितंबर को नगांव सदर थाने में दर्ज मामले में विश्वनाथ कर्माकर ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि लिटन साह ने पूर्व नियोजित योजना के तहत उनकी बेटी अमृता की हत्या की है। उन्होंने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। नगांव सदर थाने में इस संदर्भ में 2239/20 नंबर का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें