पूजा माहेश्वरी
नगांव। वर्तमान समय में चल रहे कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए नगांव जिला के दंडाधिकारी ने एक आदेश जारी कर आगामी शरदीय दुर्गा पूजा मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उक्त आदेश के अनुसार पूजा मंडप के पास किसी तरह का मेला नहीं लगाया जा सकता है। साथ ही सड़कों पर कोई अस्थाई पंडाल नहीं बना सकेंगे। पूजा मंडप में एक साथ 30 लोगों से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हो सकेंगे। जिसमें पूजारी और आयोजन समिति के सदस्य ही उपस्थित हो सकेंगे। पूजा मंडप में दर्शनार्थियों की एक साथ भीड़ की संख्या 20 तक निर्धारित की गई है। दर्शनार्थियों को मास्क पहनना और हाथ धो कर पूजा पंडाल में प्रवेश करना होगा। इस संदर्भ में आयोजक समिति को समुचित व्यवस्था करनी होगी। प्रतिमाओं को लेकर घुमने और शोभायात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है। आयोजन समिति के सिर्फ पांच लोगों को प्रतिमाओं का विसर्जन की अनुमति रहेंगी। प्रत्येक पूजा पंडाल में आयोजन समिति को कोरोना टेस्ट के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। ऐसे में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो वो व्यक्ति पंडाल में प्रवेश नहीं कर सकेगा। और ऐसे व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन समिति को देनी होगी। लोगों की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए जरुरत पड़ने पर प्रतिमाओं का विसर्जन का क्रम 3 दिनों तक चलने दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें