नगांव में सड़क दुघर्टना को लेकर उत्तेजना - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव में सड़क दुघर्टना को लेकर उत्तेजना


पूजा माहेश्वरी

निर्माणाधीन ब्रीज के गड्ढे में गिर कर युवक की मौत 

नगांव। विश्वकर्मा पूजा के उत्साह के बीच वृहस्पतिवार की रात को नगांव शहर में एक सड़क दुघर्टना में युवक की मौत से मातम छा गया। शहर के समादारपटी में हुई सड़क दुघर्टना में देवानंद सरकार (27) नामक युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिला। नगांव सर्किट हाउस के सामने से हैबरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 37 को जोड़ने वाली सड़क के लिए कलंग नदी पर बनाई जा रही ब्रीज के लिए खुदाई किये हुए गड्ढे में उक्त युवक गिर पड़ा और जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। उस वक्त मोटरसाइकिल नंबर ए एस 02 यू 9520 से युवक अपने घर समादरपटी जा रहा था। गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह मृत देवानंद सरकार का शव निकाले जाने के बाद समादरपटी क्षेत्र में मातम छा गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ब्रीज का काम कर रहे ठेकेदार की गफलती से उक्त दुर्घटना हुई ।ब्रीज के लिए खुदाई किये गये गड्ढे के चारों तरफ घेराव भी नहीं किया गया था और ना ही उस मार्ग से जाने वाले के लिए कोई दिशा निर्देश था। इस आरोप के आधार पर शुक्रवार को लोगों ने हैबरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 37 का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर कर प्रदर्शन किया। ठेकादार व लोकनिर्माण विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांगा की कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कङी से कङी सजा दी जाए। साथ ही मांग की गई कि मृत युवक के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाये। बाद में पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर मामले को शांत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें