गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी द्वारा विश्वकर्मा की पुरानी मूर्तियों को विसर्जन के लिए संग्रह करने का दो दिवसीय अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम गत दो सालों से चलाया जा रहा है। लायंस क्लब के सदस्यों ने दो ट्रकों में नगर के विभिन्न अंचल की फुटपाथ पर पड़ी गत वर्ष की विश्वकर्मा की 200 मूर्तियों को संग्रह कर विसर्जन किया। इस अवसर पर कामरूप ग्रामीण परिवहन विभाग के निदेशक गौतम दास ने इन ट्रकों को छत्रीबाडी लायंस आई हॉस्पिटल से हरी झंडी दिखाकर विसर्जन के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम में लायंस जिला उपाध्यक्ष (द्वितीय) बी एस राठौड़ के अलावा लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रकाश सिकरीया, लायंस गुवाहाटी के उपाध्यक्ष (द्वितीय) दलजीत सिंह, मनोज भजनका, अनिल थर्ड उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार और मानिक अग्रवाल थे।
!->
लायंस गुवाहाटी ने गत वर्ष की विश्वकर्मा मूर्तियों का विसर्जन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें