अरुणा अग्रवाल
तामुलपुर। बाक्सा जिला के अंतर्गत तामुलपुर के महकमाधिपति तथा अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ बेदांग तालुकदार ने अपने कार्यालय के सभागार मे महकमा के अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जिसमें कोराना संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये दुर्गा पूजा के आयोजन करने पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक के माध्यम से महकमाधिपति डॉ बेदांग तालुकदार ने सभी दुर्गापूजा समितियों को सरकारी नियमों के तहत पूजा आयोजित करने की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसबार सभी पूजा समितियों को सरकारी दिशा - निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होनें बताया कि इसबार पूजा पंडाल के आस-पास किसी तरह का कोई मेला के आयोजन की अनुमति नही दी जायेगी। सड़क किनारे किसी भी तरह के अस्थाई पंडाल का निर्माण करने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी पूजा पंडाल में एक समय पर आयोजकों व पंडितों को लेकर 30 से अधिक लोगों के उपस्थित रहने पर मनाही होगी। वहीं 20 से अधिक श्रद्धालुओं ही एक समय पर सामाजिक दूरी के साथ पंडाल में उपस्थित रह सकते हैं। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना मास्क पहने व हाथ सैनिटाइज किए बिना कोई भी श्रद्धालु पूजा पंडाल में प्रवेश नहीं करे। आयोजकों को पूजा पंडाल के पास हाथ धोने के लिये पानी और साबुन सहित सेनीटाइजर की उचित व्यवस्था रखनी होगी। विसर्जन के दौरान शोभायात्रा निकालने पर पूर्ण रूप से रोक है। केवल समिति के 5 व्यक्ति ही विसर्जन के लिए जा सकते हैं। आयोजकों को पूजा पंडालों में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य होगा। अगर किसी में भी कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो पूजा समिति का यह दायित्व होगा कि उक्त व्यक्ति को तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करानी होगी। इस बैठक के माध्यम से महकमाधिपति बेदांग तालुकदार ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को पूजा के आयोजन हेतु जारी दिशा निर्देशों का कठोरता के साथ पालन करने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें