अरुणा अग्रवाल
रंगिया। 24 वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया में केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार (KPKB) का उद्घाटन 24 वीं वाहिनी एमएसबी रंगिया में सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाहिनी मुख्यालय परिसर में दिनांक 28.07.2021 को एक पुनर्निर्मित केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार (KPKB) का औपचारिक रूप से संदीक्षा वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (SWWA) की अध्यक्षता में श्रीमती मेहा झा द्वारा किया गया। चार ब्लॉक वाले इस परिसर को अब सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (एसएसबी, बीएसएफ.सीआरपीएफ , असम रायफल और सीआईएसएफ ) एवं पेंशनभोगियों के लिए शुरू कर दिया गया है । जिसमें किराना , इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद , शराब, और घरेलु सामान सहित अन्य उत्पाद विस्तृत रूप से उपलब्ध रहेंगे । उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ . वंदना देवी खरीबम , सहायक कमांडेंट ( मेडिकल ) , श्रीमती सुमन शर्मा , श्रीमती रितु सविता और 24 वीं वाहिनी के अन्य संदीक्षा सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात 24 वीं वाहिनी रंगिया के स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित किये गये राफेल ड्रा टिकेट ( 3श्रेणियों - बच्चे, महिला और सांत्वना पुरुस्कार ) के विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किया गया तथा बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए मनोरंजन, सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के आधार पर साईकिल और खेल उत्पादों सहित पुरस्कार दिए गये। इस अवसर पर रंगिया निवासी तापस समाद्दार के पुत्र मास्टर तनुज समाद्दार को सम्मानित किया गया और उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया ज्ञात हो कि उन्होंने फ्रांस में ' DRAW ME PEACE इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता ' में स्वर्ण पदक जीता और बुल्गेरिया में बच्चो की ड्राइंग के लिए विश्व प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। वह यूनाइटेड किंगडम में ' अल कावधर ' अंतरराष्ट्रीय कलर फॉर होप कला प्रतियोगिता- 2020 में पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय विजेता है। इसके अलावा संदीक्षा वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ( SWWA ) की अध्यक्ष श्रीमती मेहा झा द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में 24 वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया के अधिकारियो और जवानों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा संदीक्षा , श्रीमती मेहा झा ने कहा कि हम एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की कामना करते है। इस दिन वाहिनी चिकित्सालय में जवानों के परिवार के सदस्यों के लिए covishild का ' मेगा टीकाकरण अभियान भी चलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें