अमित नागोरी
गोलाघाट। गोलाघाट जिले में आज पुनः 254 कोविड सकरात्मक मामलों के साथ सक्रिय मामले 1963 हो गए है। वही आज 5 लोगो के कोविड से मृत्यु होने की खबर है।
बोकाखात के कालिया मुंडा (60), मेरापानी के सुवर्ण बोरा (60), गोलाघाट के कुलेन दास (52), हावतोली के सोनिया नाग (46), बोरजान के सोनिया तांती (55) के आज कोरोना से मृत्यु हुई। अप्रैल से अब तक के कोविड से मृत्यु होने के आज के सबसे बड़े मामले है। आज 3718 रैट और 187 आर टी पी सी आर के परीक्षण किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें