नगांव आबकारी विभाग ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब नष्ट की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव आबकारी विभाग ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब नष्ट की

 


पूजा माहेश्वरी


नगांव। आबकारी  विभाग ने नगांव  पुलिस तथा सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में आज कई हजार लीटर देसी शराब नष्ट की। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हुज गांव और ईटापाड़ा एरिया में आज आबकारी विभाग ने पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस मौके पर सहकारी कमिश्नर ए. सैकिया (आईएएस) और आबकारी विभाग के अधीक्षक मनीला बरठाकुर भी मौजूद थे।  इस अभियान में 3800 लीटर रा मैटेरियल शराब और 90 लीटर तैयार देशी शराब और 50 किलो.शराब बनाने वाले चावल तथा  बर्तन को जब्त कर यथा स्थान पर ही नष्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पूरे राज्य में अपराधिक कार्यों के खिलाफ सरकारी महकमा पूरी सख्ती से कार्य कर रहा है। गत दिनों मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के निर्देश पर यह स्पष्ट हो गया था कि अपराधिक मामलों को राज्य में सहन नहीं किया जायेगा। डॉ शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग सक्रियता से कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें