मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नगांव में छात्र छात्राओं में असंतुष्टि - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नगांव में छात्र छात्राओं में असंतुष्टि

 


 पूजा माहेश्वरी

परिणाम 89.32 प्रतिशत रहा 

नगांव। आज घोषित मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नगांव के परिणाम आशा अनुरूप नहीं होने से छात्र छात्राओं में असंतुष्टि प्रगट की है। कई छात्र छात्राओं ऐसे भी हैं जिनका रिजल्ट बहुत अच्छा होना चाहिए था वैसे विद्यार्थियों ने मुल्याकंन अंक पर सवाल खड़े किए हैं। कुल मिलाकर कर परीक्षा विहीन रिजल्ट से विधार्थी और उनके अभिभाव संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे। इसको लेकर नगांव सेनचुवा स्थित अमर बरकाकोती उच्च विद्यालय में आज माहौल गर्मा गया जब विधार्थियों व उनके अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया कि उनका मुलयाकंन सटीक नहीं था। इधर नगांव जिला का रिजल्ट 89.32 प्रतिशत रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 21,728 विधार्थी सूची बद्ध थे। सफलता का अपार सुयोग होने के बाद भी जिला में 2312 विधार्थी असफल भी रहे। सफलता पाने वाले विधार्थी की संख्या 19,407 की रही। इसमें 913 डिस्टिंक्शन, 1347 स्टार मार्क, 5898 प्रथम डिवीजन, 8895 द्वितीय डिवीजन और 4614 तृतीय डिवीजन में सफलता प्राप्त की है। इधर इस बार हाई मद्रासा के परिणामों में 1291 विधार्थी सफल हुए हैं । विद्यार्थियों की संख्या 1340 थी। इस परीक्षा में 314 प्रथम श्रेणी में ,786 द्वितीय श्रेणी में और 191 तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। इस बार परीक्षा विहीन रिजल्ट के कारण विधार्थियों व उनके अभिभावकों में कोई उत्साह नजर नहीं आया और विद्यालयों में भी विरानगी छाई रही। अधिकतर मेधावी छात्र-छात्राओं में असंतुष्टि के भाव साफ छलक रहें थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें