अमित नागोरी
गोलाघाट। बीते कल कोरोना के 132 स्करात्कमक मामलों के साथ जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 924 हो गयी है। वही तीन लोगों की मृत्यु से मरने वालों के आंकड़े बढ़कर 162 हो गई है। मालूम हो गोलाघाट जिले में जारी किए नए एस ओ पी में भी रेड ज़ोन में ही रखा गया है और आगामी आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
गोलाघाट के नाहरबाड़ी की बिजोया गोगोई (45), बरूवाबामुन गाँव के मृदुल दत्ता (55) और कासोमारी के चन्द्र कांत बोरा (70) के कोविड के कारण मौत हो गई। वही बीते कल 6042 रैट और 169 आर टी पी सी आर जांच की गई जिसमे 123 रैट और 9 आर टी पी सी आर में सकारात्मक पाए गए।
वही जिले के ब्लॉक वाइज आकड़ो पर नज़र डालें तो के.बी अली 25, बोकाखात 35, सरूपठार 17, मिसामरा 2, शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल 22, सरिंगिया 12, मोरंगी 10, आर टी पी सी आर के 9 सकारात्मक मामलो की खबर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें