वन महोत्सव के समापन दिवस के अवसर पर सोनाराम फील्ड में वृक्षारोपण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वन महोत्सव के समापन दिवस के अवसर पर सोनाराम फील्ड में वृक्षारोपण

 


गुवाहाटी। सम्पूर्ण भारत के साथ असम मे भी सप्ताहव्यापी वन महोत्सव के समापन दिवस के उपलक्ष में वन विभाग कार्यालय के सौजन्य से पूर्व कामरूप वन विभाग मंडल ने भरलुमुख स्थित सोनाराम हाई स्कूल खेल मैदान में सप्ताह व्यापी वन महोत्सव के समापन दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया। इस कार्य में पश्चिम गुवाहाटी दुर्गा मंदिर ट्रस्ट, सोनाराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कामरूप वन विभाग के सहायक वन संरक्षक अधिकारी मनोज गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक वन अधिकारी निरंजन नंदी उपस्थित थे। गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 1 जुलाई को संपूर्ण भारत के साथ-साथ असम में भी वन महोत्सव को सप्ताह व्यापी रूप से मनाया गया। जिसका शुभारंभ असम में गढभांगा वनांचल में असम के मुख्यमंत्री डॉ  हिमंत विश्व शर्मा ने किया तथा आज वन महोत्सव के समापन के अवसर पर एम्स में मुख्यमंत्री महोदय ने इसका समापन भी किया। इस दौरान कामरुप वन विभाग ने गांधी मंडप, सोनाराम खेल मैदान आदि विभिन्न जगहों पर सात हजार से भी अधिक वृक्षारोपण किया तथा 160 हेक्टर वनांचल जमीन पर भी वृक्षारोपण किया। यह नई सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। इस अवसर पर गुवाहाटी महानगर वन विभाग के रेंजर पंकज बोरा, सोनाराम स्कूल की प्रिंसिपल मंजुला रानी बर्मन, दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के सचिव दीपक दास, सदस्य पीतराम केड़िया, समाज सेविका शारदा केड़िया, भरलूमुख थाना प्रभारी ज्योति लाहन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें