रविन्द्र तोदी
बिते 24 घंटों में तीन अलग-अलग हिस्सों में गौ माफियाओं पर बरसी पुलिस की गोलियां
दो गौ माफिया गिरफ्तार, 22 गाये जब्त
धुबड़ी। सरहद पार बांग्लादेश को हो रही गायों की तस्करी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा के कड़े रुख व तेवर के पश्चात धुबड़ी पुलिस अब और भी लय में आ गई है।बिते 24 घंटे में जिले के तीन अलग-अलग हिस्सों में पुलिस द्वारा जिस सख्ति के साथ धाराशार गोलीबारी के बुते गायों को तस्करों के हाथों से बचाया गया है। इससे समग्र जिले भर में गौ तस्करों व माफियाओं में जबरदस्त दहशत का माहौल पनप गया है। तथा असम पुलिस के इस नये अवतार व इस तरह की सख्त कार्रवाई की बात शायद तस्करों ने सपने में भी नहीं सोची होगी। पुलिस ने इन अभियानों के तहत तस्करी की 22 गाये, एक नाव को जब्त किया है।साथ ही आदम अली व फयजल हक नामक दो गौ माफियाओं को भी दबोचा है।धुबड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत दिलीप गौरव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रम्हपूत्र मार्ग के जरिए गायों की बड़ी खेप नावों में लादकर सरहद की ओर ले जाई जा रही है। पुलिस के दल द्वारा ललकारने पर भी तस्कर नहीं रुके।और पुलिस को फायर करना पड़ा। जिसके पश्चात तस्कर नाव पर गायों को छोड़कर नदी में कुदकर भाग गए। बताया जा रहा है कि यहां गायों से लदी और भी नौकाएं थी।जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। वहीं धर्मशाला के चंदाखोला इलाके से भी पुलिस ने दो नौकाओं में ले जाई जा रही 12 तस्करी की गायों को जब्त किया। वहीं जिले के आगोमोनी से भी गायों को जब्त किए जाने की सुचना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें