सितारों के बीच धुबड़ी का राहुल पारिक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सितारों के बीच धुबड़ी का राहुल पारिक

 


 रविन्द्र तोदी

अपने हुनर से देश भर के बड़े सितारों का मन मोहने में लगा धुबड़ी का 20 वर्षीय चित्रकार राहुल

पेंटिंग में बनाना चाहता है कैरियर

धुबड़ी। धुबड़ी समाज का युवा सदस्य राहुल पारिक अपनी प्रतिभा व हुनर के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सीर्फ धुबड़ी या असम ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। जिस पर धुबड़ीवासी भी अब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।कामर्स में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे महज बीस वर्षीय राहुल पारिक अपनी युनिक चित्रकारी कला की बदौलत अब तक देश के कई बड़े सितारों का ध्यान आकर्षित कर चुका है।इस पंक्ति में बालिवुड स्टार अक्षय कुमार, क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर हाल फिलहाल में सोनू सूद शामिल है। राहुल पारिक द्वारा हाल ही में बनाई गई सोनू सूद की पेंटिंग को खुद सोनू सूद ने अपने अधिकारीक सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर तारीफ की। वहीं राहुल ने बिते दिनों पूरानी किताबों के पन्नों पर देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास की भी हुबहु पेंटिंग बनाई है।जिसकी लंबाई तीन फुट व चौडाई दो फूट है। तथा आज डॉ कुमार विश्वास ने राहुल द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग का विडियो शेयर करते हुए प्रशंसा की है तथा आभार जताया है। इस संबंध में राहुल ने बताया कि वह पेंटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है। तथा इस कला को एक नई पहचान दिलाना चाहता है। मालूम हो कि राहुल ने हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव की भी पेंटिंग बनाई है।जो कि पतंजलि के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर बनाई गई है। दरअसल राहुल के कला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह रद्दी व बिना किसी काम के कचरानुमा सामग्रियों से पेंटिंग बनाता है। तथा कोरोना की दुसरी लहर में घर बैठे मिले समय का बखुबी सदुपयोग करते हुए अब तक बड़ी संख्या में पेंटिंग बना चुका है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें