गुवाहाटी। सड़क से गुजरने वाले ट्रक के अलावा अन्य सामान ढोने वाले वाहनों से रात के समय गुवाहाटी की पुलिस पर पैसा वसूलने का आरोप लगा है। इसकी खबर जब मीडिया ने दिखाया तो पुलिस के आलाधिकारी तुरंत कदम उठाते हुए एक पुलिस कांस्टेबल व तीन होमगार्ड को निलंबित कर दिया है।
घटना के अनुसार एक ट्रक से पैसा उगाही करते एक पुलिस कांस्टेबल एवं तीन होमगार्ड को एक निजी न्यूज़ चैनल ने दिखाया। धन उगाही का फुटेज गत 14 जुलाई और 29 जुलाई को दिखाया गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक से पैसा वसूली करने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में एक पुलिस कांस्टेबल और तीन होमगार्ड को निलंबित कर दिया के। पुलिस जांच और वीडियो फुटेज के सत्यापन और पूछताछ के बाद गुवाहाटी के गोरचुक थाना के पुलिस कांस्टेबल दुलाल कुमार, होमगार्ड नासिर अली और रंजीत हजारिका तथा जालुकबारी थाना के होमगार्ड नव कुमार कलिता को निलंबित कर सेवा से मुक्त कर दिया गया है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें