रंगिया: पब्लिक बस स्टैंड व्यवसायी संस्था के प्रतिनिधियों ने की महकमाधिपति स्वप्निल से मुलाकात - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया: पब्लिक बस स्टैंड व्यवसायी संस्था के प्रतिनिधियों ने की महकमाधिपति स्वप्निल से मुलाकात

 


अरुणा अग्रवाल


रंगिया। रंगिया शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर रंगिया पब्लिक बस स्टैंड व्यवसायी संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष गुरुदास पाल, मुख्य सचिव रोबिन दास, उपदेष्टा नारायण बैश्य और कार्यवाही अध्यक्ष माधव दास ने आज रंगिया के महकमाधिपति स्वप्निल पाल से सौजन्य मूलक मुलाकात की । इस मुलाकात के माध्यम से संस्था की ओर से महकमाधिपति से शहर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस चर्चा में रंगिया शहर में यातायात के जाम की समस्या को दूर करने की आवश्यकता, फुटपाथों से सभी अस्थायी व्यापारियों को जल्द से जल्द हटाने की आवश्यकता, रंगिया शहर के बीच से निकलने वाले भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों के जाम के प्रति नजर करते हुए मार्ग को चार लेन युक्त करने की व्यवस्था, कोरोना महामारी के मद्देनजर सन 2020  से 2021 तक सरकारी रूप से तालाबंदी के समय रंगिया पौरसभा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को उक्त समय का भाड़ा माफ करने की व्यवस्था, रंगिया पौरसभा द्वारा कुछ बर्षो पहले अचानक से घर भाड़े में की गयी बढ़ोतरी से व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा इसके प्रश्चात पौरसभा द्वारा भाड़ा कुछ कम किया गया परंतु उक्त क्षेत्र के भाड़े की कुछ राशि छूट देने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस बातचीत के दौरान रंगिया पौरसभा के प्रतिनिधि दिनेश दास भी उपस्थित थे यह जानकारी संस्था के मुख्य सचिव रोबिन दास द्वारा दी गयी है। उन्होंने आगे बताया कि इस शिष्टाचार भेंट में रंगिया के महकमाधिपति स्वप्निल पाल ने विषयों पर गुरुत्व देते हुए उन्होंने रंगिया पब्लिक बेस स्टैंड व्यापारिक संस्था के प्रतिनिधियों को बताया कि वे मुद्दों पर विभागीय व्यवस्था लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें