गोलाघाट (असम)। गोलाघाट जिला के धनश्री नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया अभियंता नदी में डूब गया था, जिसका शव चार दिन बरामद किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि को पिकनिक मनाने के लिए अपने परिवार के साथ नुमलीगढ़ रिफायनरी के अभियंता रक्तिम बरुवा रविवार को धनश्री नदी के किनारे गये थे। पिकनिक के दौरान वह अपने बेटे के साथ नदी के किनारे फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान फुटबॉल नदी में चला गया। जिसे निकालने के लिए रक्तिम बरुवा पानी में उतर गये।
नदी की तेज बहाव में वह बह गये। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में लगातार तीन दिनों तक अभियान चलाया। लेकिन अभियंता का कुछ पता नहीं चल पाया। आज चौथे दिन अभियंता रक्तिम बरुवा का शव धनश्री नदी के दसमुआ हाहचरा इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा पानी में तैरते देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें