अमित नागोरी
गोलाघाट के तीन वुशु खिलाड़ी मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस अकादमी में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप टूर्नामेंट में असम टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।गोलाघाट के तीन वुशु खिलाड़ी जॉन बोडो (65 किग्रा वर्ग), सुनीता लिम्बो (60 किग्रा वर्ग) और प्रोनिता सुतिया (45 किग्रा वर्ग) के शामिल हैं।गोलाघाट जिला वुशु एसोसिएशन के महासचिव बिटुल नियोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्क्त जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें