-448 मरीज हुए स्वस्थ
गुवाहाटी। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। रविवार के मद्देनजर कोरोना की जांच नियमित जांच से बेहद कम हुई, बावजूद संक्रमण की संख्या लगभग एक हजार के आसपास दर्ज हुई है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना का विस्फोट हो गया है। प्रतिदिन सबसे अधिक संक्रमण की संख्या कामरूप (मेट्रो) जिला में दर्ज हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 988 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 490, जोरहाट में 92, कछार में 55 और डिब्रूगढ़ में 50 नये मरीज सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 26 हजार 741 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 14 हजार 126 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 448 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 97.99 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में पॉजटिवीटी दर 06.48 पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 5,087 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 181 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान शोणितपुर जिला में एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में कुल दो करोड़ 68 लाख 94 हजार 466 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 15,238 लोगों की जांच की गयी। रविवार के चलते जांच में कमी आई है। माना जा रहा है कि जांच का स्तर एक बार फिर से 35 हजार के आसपास पहुंचेगा तो मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नयी एसओपी जारी किया है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें