अमित नागोरी
गोलाघाट माहेश्वरी युवा संगठन के सौजन्य से नव वर्ष 2022 में क्रिकेट को एक अलग रूप से आयोजन करने के उद्देश्य से बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन वन का आयोजन आगामी 14 जनवरी से 16 जनवरी तक गोलाघाट के अग्रसेन भवन स्थली के खेल मैदान में आयोजित करने का निश्चय किया है । इस संदर्भ में आज एक खिलाड़ियों का चयन शिविर स्थानीय माहेश्वरी भवन प्रांगण में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर गोलाघाट माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष छगनलाल चांडक , माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष रंजना बिनानी , सचिव बिमला काबरा ; पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन के सचिव पूनम मालपानी , माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा लखोटिया , सह सचिव रोहित लदड़ के साथ मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार चांडक को मंच पर आसन ग्रहण कराया गया और अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि को जापि , गामोचा एवं माँ कामख्या का आशिर्वाद स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया गया । दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार चांडक एवं सभा के अध्यक्ष छगनलाल चांडक ने किया ।
श्री चांडक ने अपने वक्तव्य में सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और खेल भावना से खेलने का सुझाव दिया । कार्यक्रम का संचालन विशाल बिन्नानी और सुजीत जैन ने किया । चयन कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से हुआ । दीप माहेश्वरी और विशाल बिन्नानी सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अधिकतम पॉइंट में चुने गए ।
इस मौके पर छः खिलाड़ी युक्त दस टीम बनाये गए ।
इसमें प्रदीप काबरा के सुरेश लड्ढा के कप्तानी वाले स्टनर ; एच पी ग्रुप के अमित नागोरी के कप्तानी वाले रॉयल ; बजाज एंड बजाज के मेघराज चांडक के कप्तानी वाले पैंथर ; राजेश लड्ढा के अनूप चांडक के कप्तानी वाले वारियर्स ; रामवतार पारिख के हरीश काबरा के कप्तानी वाले सिक्सर ; ओम प्रकाश चांडक के सुमित मालपानी के कप्तानी वाले नाइट्स ; फ्रेंड्स ग्रुप के संजीव सिंघा के कप्तानी वाले ब्लास्टर ; मालपानी टी कम्पनी एंड दुर्गा टी कंपनी के निहाल लडिया के कप्तानी वाले मेवरिक ; क्रिकेट लवर्स के हितेश लाहोटी के कप्तानी वाले एवेंजर ; मनीष पोद्दार के प्रतीक बिन्नानी के कप्तानी वाले समेशरस शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें