गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओंकारमल अग्रवाल का आज तड़के 5:00 बजे दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूर्वोत्तर मे शोक की लहर फैल गई। मारवाड़ी सम्मेलन की विभिन्न शाखाओं से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना ही गई। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने उनके निधन को समाज की एक अपूरणीय क्षति बताया एवं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होनें शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट की। मूल रूप से होजाई के रहने वाले स्वर्गीय अग्रवाल होजाई के विभिन्न संस्थाओं के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र एवं वर्तमान अध्यक्ष विनोद लोहिया ने स्वर्गीय ओंकारमल अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। लखीमपुर अधिवेशन में कामरूप शाखा के गठन के प्रस्ताव को इन्होंने पारित करवा कर गठन प्रक्रिया में काफी उत्साह वर्धन दिया था। कामरूप शाखा के सभी सदस्य इनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। स्वर्गीय अग्रवाल अपने सामाजिक जीवन के साथ-साथ राजनीतिक जीवन में भी सक्रिय रहे। 1961 में वे कांग्रेस से जुड़ कर नगांव जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भी बने। होजाई युवा कांग्रेस से समिति के सदस्य बने और दो बार होजाई नगर निगम के चुनाव भी लड़कर पार्षद बने। कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र देकर असम गण परिषद से जुड़ गए। 2006 में असम गण परिषद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा। उनके निधन पर होजाई के अलावा गुवाहाटी व पूर्वोत्तर के अन्य स्थानों के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उनका नश्वर देह दिल्ली से आज सोमवार को शाम गुवाहाटी जू रोड स्थित उनके निवास स्थान स्पेनीश गार्डन में लाया जाएगा एवं कल मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार भूतनाथ मुक्तिधाम में किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें