डिब्रूगढ़ (असम)। डिब्रूगढ़ जिला के नाहरकटिया के एक नंबर नाहरनी ब्लॉक गांव में लगी आग के दौरान एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात एक नंबर नाहरनी ब्लाक गांव निवासी नंदलाल ग्वाला के घर में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, आग बुझाए जाने तक नंदलाल का घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें