-माखीबाहा में मंत्री रंजीत कुमार दास को किया गया सम्मानित
नलबारी (असम)। राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यदि कोरोना की स्थिति अधिक जटिल हो जाती है तो लॉकडाउन लग सकता है। पाटाचारकुची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार देर शाम टिहू माखीबाहा में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए अपनी आशंका जताई।
मंत्री ने जनता से सतर्क रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि शनिवार की शाम माखीबाहा ग्रामीण विकास समिति की पहल पर मंत्री रंजीत कुमार दास का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
माखीबाहा ग्रामीण विकास समिति के सचिव रंजीत शर्मा और सलाहकार देवब्रत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नलबाड़ी जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुलाल चंद्र दास, टिहू क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष शर्मा, माखीबाहा गांव पंचायत अध्यक्ष नव कुमार शर्मा, माखीबाहा ग्रामोन्नयन समिति के अध्यक्ष रबींद्र कुमार चौधरी समेत काफी संख्या में सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे।
बैठक के दौरान लगभग 20 से अधिक संगठनों ने मंत्री को सम्मानित किया। बैठक में ग्रेटर माखीबाहा की पांचों समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें