गोलाघाट जातीय विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया : आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट जातीय विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया : आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ





अमित नगोरी

गोलाघाट जातीय विद्यालय ने अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया।  इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत गोलाघाट जातीय विद्यालय शैक्षिक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजीत बरुआ द्वारा स्कूल का झंडा फहराकर किया गया ।  इसके बाद स्मृति तर्पण डॉ मानश रॉय ने किया। छात्रों ने स्कूल गीत प्रस्तुत किया ।  तत्पश्चात छात्रों द्वारा परेड की गई और उन्होंने गोलाघाट के उपायुक्त मृगेश नारायण बरुआ का स्वागत किया, जिन्होंने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। फिर एक नवनिर्मित शिक्षक कक्ष जिसे प्रसिद्ध व्यवसायी बिखुपन चालिहा ने अपनी मां बुलु महंत चलिहा की स्मृति में बनाया और भेंट किया । कॉमन रूम का उद्घाटन डॉ अजीत बरुआ ने किया।  बाद में गोलाघाट जातीय विद्यालय के जोगेन पुण्यप्रभा सभागार में बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त मृगेश नारायण बरुआ द्वारा स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया ।  इसके साथ ही प्रस्तावित कर्मयोगी मोहन लाल जालान भवन का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया। उक्क्त भवन बिमला देवी जालान और मनोज जालान ने स्व मोहनलाल जालान की स्मृति में बनवाया । मुख्य अतिथि के रूप में फरकाटिंग महाविद्यालय के डॉ देवसिष बरुवा उपस्थित थे । बुलु महंत चालिहा टीचर्स कॉमन रूम और कर्मयोगी मोहन लाल जालान बिल्डिंग दोनों के दानदाताओं को स्कूल अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस फुकन ने किया । इस मौके पर गोलाघाट जातीय विद्यालय शैक्षिक ट्रस्ट के डॉ अजित बरुवा , पोरश बोरुआह , बनश्री काकोटी , स्मृतिरेखा बोरा , पुणेश्वर पुजारी , तिलेश्वर तामूली  , सोफिया हुसैन , निरुपमा राजखोवा , गुनेन बोरा , नवीन नाथ , अमियो तामूली , बिमला देवी जालान , मनोज जालान  उपस्थित थे । स्थापना दिवस का समापन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें