मदन सिंघल
सिलचर। शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति की बैठक शिलकुड़ी चाय बागान में डी एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के महासचिव दिलीप कुमार ने मूर्ति स्थापना के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक में सभा अध्यक्ष डी एन सिंह, समाजसेवी मनोज कुमार जयसवाल, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप कुर्मी, कामाख्या तिवारी, जवाहर पांडेय, राजेश मिश्रा, अमृत तांती, वीरेंद्र कुमार धोबी आदि ने अपने वक्तव्य में शहीद मंगल पांडे चौक पर मूर्ति स्थापना के लिए पूरे बराक घाटी से मिल रहे समर्थन पर संतोष व्यक्त किया तथा धोलाई के विधायक और मंत्री परिमल शुक्लवैद, उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम, लखीपुर के विधायक कौशिक राय, शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, सोनाई के विधायक करीमुद्दीन बड़र्भुइया, पात्थरकांदी के विधायक कृष्णेन्दु पाल तथा राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार के प्रति मूर्ति स्थापना के लिए समर्थन देने पर आभार प्रदर्शित किया।
सभा में निर्णय लिया गया कि काछाड़ के जिलाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति के संबंध में कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा। सभा में सूचित किया गया कि पश्चिम सोनाई की जनता शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना के लिए सब कुछ करने को तत्पर है। बैठक का संचालन समिति के सहसचिव रंजन सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं में गणेश लाल छत्री, कैलाश यादव, प्रभाकर कुर्मी, सुजीत कुमार सिंह, रितेश नुनिया, संतोष कानू, रमेश नुनिया, सीताराम दुसाध आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें