शिवसागर (असम)। शिवसागर जिला के बाईपास इलाके में एनआरएल पेट्रोल पंप के सामने हुए एक सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने कंटेनर से 37 पशुओं को बरामद किया है। कंटेनर के जरिए पशुओं की चोरीछिपे तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कंटेनर (यूपी-21सीटी-1549) और एक ट्रक (यूपी-15एटी-5035) के बीच हुई टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कंटेनर से 37 पशुओं को बरामद किया।
जांच में पता चला है कि कंटेनर में अवैध तरीके से पशुओं की तिनसुकिया से गुवाहाटी की ओर तस्करी की जा रही थी। जबकि, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में शराब पाया गया है, शराब के दस्तावेजों की पुलिस जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें