अमित नागोरी
गोलाघाट जिले में पुनः कोरोना के मामले बढ़ने से खतरे की घण्टी बजने लगे गयी है । आज पुनः 33 कोरोना के मामलों से जिले में सक्रिय मामले 71 हो गये है । इनमे बोकाखात से 19 , शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल के 9 , मिसामरा के 3 , मोरंगी सेे मामले है । वही स्थानीय लोग में अभी भी बिन्दास रवैया देखा जा रहा है और मास्क आदि बिना पहन कर घूमते देखा जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें