लखीमपुर में स्वर्गीय महेश राठी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय एल•एम•पी•एल सीजन 3 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में स्वर्गीय महेश राठी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय एल•एम•पी•एल सीजन 3 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न



-युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की बड़ी पहल

लखीमपुर। मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने अपने सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय महेश राठी की स्मृति में आगामी 20 जनवरी से 22 जनवरी तक तीन दिवसीय मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 3 के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लखीमपुर के हातीलॉन्ग स्थित हातीलॉन्ग स्टेडियम के खेल मैदान में करने जा रही है । मालूम रहे की इस तीन दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों के कुल 104 खिलाड़ी अंश ग्रहण कर अपना जलवा दिखाएंगे । लखीमपुर मारवाड़ी प्रीमियर लीग (एल•एम•पी•एल•) के नाम से आयोजित इस क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने वाले सभी खिलाड़ियों की नीलामी कल लखीमपुर शहर के डीके रोड स्थित लिविंग हब नामक एक होटल में हुई जिसमें सर्वाधिक 31000 पॉइंट पर तथा न्यूनतम 2000 पॉइंट पर एक एक खिलाड़ी की नीलामी हुई । उक्त नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी आठ दलों के मालिकों ने अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाकर उन्हें अपने अपने दलों में खेलने के लिए शामिल किया । इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें होगी तथा प्रत्येक टीम में कुल 13 खिलाड़ी होंगे । गत 20 जनवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन लखीमपुर शहर के हातीलॉन्ग स्थित हातीलॉन्ग स्टेडियम के खेल मैदान में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा । उक्त प्रतियोगिता में विजय हुए दल को प्रथम तथा रनर्स अप आने वाले दलों को मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अनुराग चांडक और सचिव आरब लखोटिया ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत 3 सालों से मंच अपने शाखा स्तर पर करते आ रही है । वही लखीमपुर मारवाड़ी प्रीमियर लीग के संयोजक मुकेश अग्रवाल और सह संयोजक रचित जैन ने बताया कि आगामी 20 जनवरी से शुरू होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए खेल खेला जाएगा तथा इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन हेतु मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा के सभी सदस्यों के अलावा खेलकूद में रुचि रखने वाले समाज के लोगों में भी काफी उत्साह है । मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित इस लखीमपुर मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रतियोगिता में अंश ग्रहण करने वाली बालाजी ब्लास्टर्स, खाटू वेरियस, कृष्णा नाइट राइडर, प्रदुमन इलेवन, पिच स्मेशर्स, सालासर सुपर किंग्स, श्याम पावर हिटर्स और व्हाइट पैंथर्स नामक टीम अपने अपने खिलाड़ियों के साथ दिन रात एक कर उक्त प्रतियोगिता में अपना विजय पताका लहराने हेतु हर संभव प्रयास करते हुए शहर के अलग-अलग खेल मैदानों में अपने अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने में लग चुकी है । इसकी जानकारी मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा के सचिव आरब लखोटिया ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें