कोकराझार (असम)। कोकराझार पूर्व क्षेत्र के विधायक लॉरेंस इस्लारी के द्वारा सरफानगुड़ी से मोइनागुड़ी तक जाने वाले सड़क को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान सहदेव चंद्र रॉय के नाम पर नामकरण किया गया। इस दौरान शहीद की पत्नी सेवाली रॉय एवं उनके परिवार के समस्त सदस्य, सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के कमांडेंट गुलाब सिंह के साथ ही सीआरपीएफ एवं सामान्य प्रशासन के अन्य अधिकारी, स्थानीय सम्मानित व्यक्ति एवं ग्रामीण मौजूद थे।
सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बताया कि गत 02 नवम्बर को डिमा हसाउ जिलांतर्गत उमरांग्सू के लांडरिंग गांव के पास उग्रवादियों के द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में सहदेव चन्द्र रॉय सहित 06 जवानों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इनकी शहादत की स्मृति को हमेशा जीवित रखने के क्रम में असम सरकार एवं बीटीसी परिषदीय सरकार ने सरफानगुड़ी से मोइनागुड़ी तक जाने वाली सड़क को शहीद सहदेव चंद्र रॉय के नाम पर नामकरण किया है।
कोकराझार पूर्व के विधायक इस्लारी ने कहा कि सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस साथ मिलकर कोकराझार एवं असम में हमेशा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने सीआरपीएफ के कार्यों की प्रशंसा भी की। सड़क का नामकरण करने के मौके पर कहा कि हमारी भावी पीढ़ी एवं स्थानीय जनता को यह हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने शहीद की पत्नी को हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिया।
ज्ञात हो कि शहीद के परिवार में उनकी पत्नी सेवाली रॉय एवं दो पुत्र हैं। बड़ पुत्र सुमन रॉय सीआरपीएफ में सेवारत हैं एवं दूसरा पुत्र सत्य प्रिय रॉय अभी पढ़ाई कर रहा है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें