गोलाघाट जिला क्रीड़ा संस्था के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन  - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट जिला क्रीड़ा संस्था के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन 












अमित नागोरी

उत्सव के माहौल में वित्त एवं समाज कल्याण मंत्री अजंता नियोग ने गोलाघाट जिला क्रीड़ा संस्था के शताब्दी उद्घाटन समारोह का उद्घाटन किया । इससे पूर्व मैराथन प्रतियोगिता का उद्घाटन असम एथलेटिक्स संस्था के सचिव अशोक भराली ने किया और उनका साथ दिया सी आर पी एफ के कमांडेंट । मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान दखल करने वालो में बरपेटा के रोबिन दास , मोरीगांव के सूर्य दास , खुमतायी के तिखेश्वर कुर्मी और मोरीगांव के भूपेन डेका । वर्षा के खलल के बावजूद मैराथन आकर्षण का केंद्र रहा । इसके पश्चात गोलाघाट स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन सत्र में स्वागत वक्तव्य डॉ अजित बरुवा ने दिया और उन्होंने क्रीड़ा के इतिहास पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम में मंत्री अजंता नियोग ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने गोलाघाट जिला खेड़ा संस्था को इस मुकाम तक पहुंचाया है । साथ ही उन्होंने कहा राज्य के सभी क्रीडा संस्थाओं के उन्नयन के लिए ₹500000 का अनुदान अग्रेषित किया जाएगा । कार्यक्रम में नुमलीगढ़ रिफाइनरी के प्रबंध निदेशक भासजर ज्योति फुकने ने स्टेडियम में फ्लडलाइट के वैज्ञानिक मार्ग के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ए सी ए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता , उपयुक्त मृगेश नारायण बरुवा के साथ अन्यान्य अतिथियों का अभिनन्दन किया गया । ततपश्चात आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन परीक्षित दत्ता ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन संजीव हन्दीक ने किया । 


  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें