गुवाहाटी। मारवाड़ी पंचायत लंका के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में लंका के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उद्योगपति रोहित अगरवाला एवं युवा पत्रकार व हाल ही में घोषित गुवाहाटी विश्वविद्यालय के एल एल बी के परिणाम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त निखिल कुमार मूंदड़ा वह उनके माता-पिता संगीता रमेश मूंदड़ा का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल आने की। सम्मान समारोह के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए राजकुमार अगरवाल ने कहा यह लंका मारवाड़ी पंचायत के लिए गर्व की बात है कि लंका के होनहार सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति रोहित अगरवाला एवं होजाई जिले के होजाई से निखिल मुंदडा की उपलब्धियों को देखते हुए इन दोनों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में एक मिसाल है और इन से युवाओं को सीख लेते हुए अपने अपने जीवन में उतारना चाहिए। सम्मान समारोह में असमिया फूलाम गमछा, राजस्थानी साफे व मानपत्र से दोनों महानुभावों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सचिव सुखराज शर्मा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत, दिलीप अग्रवाल, ओम प्रकाश मोदी, केदार बजाज, विष्णु शास्त्री, विमला देवी अग्रवाल,हसी अग्रवाला सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए रोहित अग्रवाला ने कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मारवाड़ी पंचायत लंका द्वारा मुझे सम्मानित किया गया है। मैं रामनवमी के इस पावन त्यौहार पर भगवान राम से प्रार्थना करूंगा कि हम सबको इतनी शक्ति दे कि हम समाज मुल्क कार्य करते चले जाएं। रमेश मुदडा ने अपने संबोधन में कहा निखिल का जो सम्मान आज मारवाड़ी पंचायत लंका ने किया है व आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तोत्र है वही यह मुंदडा परिवार के साथ साथ मारवाड़ी समाज के लिए गर्व की बात है। मुंदडा ने रोहित अगरवाला के सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर वाला आज पूरे असम में एक जाना पहचाना नाम है। निखिल कुमार मुंदडा ने अपने संबोधन में मारवाड़ी पंचायत लंका का आभार प्रकट करते हुए रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने सबों से निवेदन किया कि वह सब भगवान राम से प्रार्थना करें कि वह आगे जाकर समाज सेवा में और भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज उत्थान के कार्य में अपना योगदान दे सकें। वही इस कार्यक्रम की सबों ने जमकर प्रशंसा की। वहीं दूसरी तरफ सम्मान समारोह के पश्चात रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर राम मंदिर में समाज बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें