24वीं वाहिनी एसएसबी, रंगिया ने लड़की को बचाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

24वीं वाहिनी एसएसबी, रंगिया ने लड़की को बचाया



अरुणा अग्रवाल


24वीं वाहिनी एसएसबी, रंगिया द्वारा गांव राजागढ़, दीमाकुची, जिला- उदालगुड़ी (असम) निवासी एक लड़की रानी कुमारी (बदला हुआ नाम) को गूप्त सुचना के आधार पर मानव तस्करो के चंगुल से मुक्त कराया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की को बहला-फुसला कर नई दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करो ने अपने चंगुल में फंसा रखा था, जिसे 24 वीं वाहिनी एसएसबी रंगिया के कमांडेंट हृषीकेश शर्मा के नेतृत्व में नारी निकेतन संगठन, नोएडा, दिल्ली एनसीआर के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर संगठन, उदालगुड़ी के माध्यम से नई दिल्ली से बचाने के लिए संपर्क किया। तदनुसार, नारी निकेतन संगठन, नोएडा, दिल्ली एनसीआर ने पीड़ित लड़की रानी कुमारी को नई दिल्ली से छुड़ाया। जिसे 24वीं वाहिनी, रंगिया द्वारा दिल्ली से रंगिया तक ट्रेन टिकट उपलब्ध कराकर पीड़िता को रेलवे स्टेशन, रंगिया लाया गया। रेलवे स्टेशन रंगिया पर, इंस्पेक्टर/जीडी आलोक कुमार की कमान में 24 वीं वाहिनी एसएसबी, रंगिया की एक विशेष टीम ने 07.04.2022 को 1220 बजे पीड़िता को लेकर राजागढ़ गांव तक परिवहन प्रदान किया। और 07.04.2022 को ग्राम गांव बुडा की उपस्थिति में सखी वन स्टॉप सेंटर, उदलगुरी को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें